Lok Sabha Election 2024: शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया है.
22 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: BJP के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कुछ ऐसा कहा दिया है, जिससे सियासी पारा गरमाता नजर आ रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं जो देश को एक साथ लाएंगे.
पीओके को वापस ले लेंगे पीएम मोदी
BJP उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में दक्षिणी दिल्ली में एक चुनावी सभा में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि पीएम मोदी अगर तीसरी बार चुने गए तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस ले लेंगे. वहीं, मोदी की तुलना भगवान के दूत से करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें भगवान ने देश में बुराई खत्म करने के लिए भेजा है. उनके मार्गदर्शन में देश समृद्ध हुआ है और विश्व नेता बनने की ओर अग्रसर है. दूसरी ओर कांग्रेस और नेहरू ने देश को तोड़ने का पाप किया. उन्होंने कहा कि यदि पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू ने 1947 का युद्ध नहीं रोका होता और इसे तीन और दिनों तक जारी रहने दिया होता, तो पूरा कश्मीर नष्ट हो जाता अगर वे आज भारत का हिस्सा होते तो कोई पीओके नहीं होता.
केजरीवाल पर भी लगाया आरोप
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर मोदी दोबारा सत्ता में आए तो पीओके पर दोबारा कब्जा कर लेंगे. उन्होंने भारत माता और दिल्ली के लोगों के गौरव को बरकरार रखने की कसम खाई और विश्वास जताया कि BJP राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटें जीतेगी. वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उन लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया जिन्होंने उन्हें आम आदमी पार्टी बनाने में मदद की. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने बहुत से लोगों को धोखा दिया और उन्हें किनारे कर दिया. अन्ना हजारे और प्रशांत भूषण से लेकर कुमार विश्वास तक, उन्होंने उन सभी को धोखा दिया. स्वाति मालीवाल का नाम भी अब इस सूची में जुड़ गया है.
यह भी पढ़ें : हरियाणा के चुनावी दंगल में अपना पुराना किला BJP से वापस छीनने के लिए उतरेंगे राहुल गांधी, जानिए पूरा कार्यक्रम