25 January 2024
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, एक बार फिर से बाजेपी में शामिल हो गए है। सूबे में लिंगायत समाज के बड़े नेता जगदीश शेट्टार ने 7 महीने बाद घर वापसी कर ली है। इस मौके पर शेट्टर ने बीजेपी के साथ अपने लंबे जुड़ाव का हवाला देते हुए कहा, कि उनके कई शुभचिंतक चाहते हैं, कि वो वापस पार्टी में शामिल हों।
लिंगायत नेता ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता हासिल की। इस दौरान पार्टी मुख्यालय में शेट्टार के साथ पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि शेट्टार पिछले साल ही विधानसभा चुनाव से पहले, टिकट कटने से नाराज होकर बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे, शेट्टार ने कांग्रेस के टिकट पर हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी के महेश तेंगिनाकाई ने शेट्टार को 34,289 वोटों से हराया था।
कांग्रेस में शामिल होने पर शेट्टार ने क्या कहा था
कांग्रेस में शामिल होने पर शेट्टार ने कहा था, कि मुझे सत्ता की भूख नहीं, मैं सिर्फ सम्मान चाहता हूं। उन्होंने ये भी कहा था, कि बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट ना देकर मेरा अपमान किया है। मैं महत्वाकांक्षी व्यक्ति नहीं हूं, और ना ही मैं सत्ता का भूखा हूं।
विरासत में मिली सियासत
पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार स्वच्छ छवि के नेता माने जाते हैं। उन्हें सियासत विरासत में मिली है। शेट्टार हुबली-धारवाड़ के मेयर रहे हैं। इसके अलावा उनके भाई एमएलसी और चाचा विधायक हैं। इस तरह से शेट्टार परिवार की हुबली-धारवाड़ इलाके में मजबूत पकड़ है।