Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने MVA के दलों के लिए फार्मूले का एलान किया.
30 June, 2024
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में विपक्षी गठबंधन MVA चुनावी तैयारियों में जुट गया है. रविवार को NCP (SP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि उनकी पार्टी असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ लड़ेगी.
प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि, ‘राज्य में प्रमुख विपक्षी दलों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह चुनाव में उन छोटे दलों को भी साथ लेकर चलें, जो लोकसभा चुनावों में गठबंधन का हिस्सा थे.’
अगला लक्ष्य सिर्फ विधानसभा चुनाव
शरद पवार इससे पहले भी दोहरा चुके हैं कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी के फॉर्मूले का मतलब ही है साथ मिलकर चुनाव लड़ना. शरद पवार के मुताबिक चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया जाएगा. पवार ने कहा कि, ‘राज्य में अब परिवर्तन की जरूरत है. जिस तरह से (महाभारत में) अर्जुन का लक्ष्य मछली की आंख थी, उसी तरह हमारी नजरें आगामी विधानसभा चुनाव पर टिकी हैं. इस बार कांग्रेस, एनसीपी (SP), शिवसेना (UBT) मिलकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.’
बाद में होगा सीटों का बंटवारा
महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर पवार ने कहा कि अभी इस बारे में बातचीत शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, ‘लोकसभा चुनाव में जनता ने MVA को अच्छा बहुमत दिया. इस दौरान विपक्षी गठबंधन में वामपंथी पार्टियां भी थी, लेकिन इन्हें हम सीटें नहीं दे सके. अब इनके हितों की रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है’
बजट पर क्या बोले पवार?
शिंदे सरकार ने शुक्रवार को बजट पेश किया था, इसको लेकर जब पवार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘आप बाजार में कभी खाली जेब लेकर जाते हो क्या? यह कुछ दिनों की बात है और बजट की अच्छी बुरी बातें जनता के सामने खुद आ जाएंगी.’
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 जीतने के बाद क्यों लिया Rohit Sharma ने संन्यास, बताई दिल की बात