Mumbai Ice Cream Case: मुंबई के मलाड इलाके में एक डॉक्टर ने आइसक्रीम ऑर्डर की थी, जिसमें अंदर नाखून के साथ मांस का एक टुकड़ा मिला, पुलिस ने (13 जून) गुरूवार को यह जानकारी दी.
13 जून, 2024
Mumbai Ice Cream Case: मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, मलाड इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर ने ऑनलाइन एप के जरिए तीन आइसक्रीम कोन ऑर्डर किए थे. इसमें एक कोन बटरस्कॉच का था. डॉक्टर ने जब आइसक्रीम को खाया, तो उसमें इंसानी अंगुली का टुकड़ा निकला. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र अदाणे ने बताया कि नाखून लगा मांस का टुकड़ा करीब डेढ़ सेंटीमीटर का है. साथ ही पुलिस ने इस मामले की और छानबीन की तो पता चला कि मलाड में एक Yummo Ice Cream नाम की कंपनी है, जहां से यह आइसक्रीम डिलीवर हुई.
क्या है पूरा मामला?
मुंबई के मलाड में 12 जून को एक डॉक्टर (ब्रेंडन फेराओ) ने ऑनलाइन एप के जरिए तीन बटरस्कॉच आइसक्रीम ऑर्डर की, जिसमें से एक आइसक्रीम के अंदर इंसानी अंगुली का टुकड़ा मिला. इसके बाद आननफानन में डॉक्टर ने मुंबई पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद Yummo Ice Cream कंपनी के खिलाफ (IPC) की धारा 272 (बिक्री के लिए इच्छित खाद्य या पेय में मिलावट), 273 (हानिकारक खाद्य और पेय की बिक्री) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज किया.
पुलिस कर रही हैं जांच
वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आइसक्रीम में इंसान की अंगुली पुलिस को भी दिखाई दी. इसके बाद इसे FSL (Forensic Science Laboratory) के पास जांच के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच काफी गंभीरता से की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Delhi Water Crisis: हिमाचल से भी अब राहत की उम्मीद नहीं, कोर्ट में पलटी सुक्खू सरकार; अब दिल्ली के पास रास्ता क्या?