15 January 2024
राहुल ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन की शुरूआत सेकमाई से की। रास्ते में उनका स्वागत करने के लिए लोग लंबी लंबी कतारों में खड़े थे, जिनसे राहुल ने बातचीत की। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे, जो राहुल की जय-जयकार कर रहे थे। राहुल ने कुछ दूरी तक पैदल चलकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में उनसे पूछा।
न्याय यात्रा के दूसरे दिन राहुल ने कहा, मणिपुर को फिर से शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाना चाहता हूं। उन्होने कहा, कांग्रेस मणिपुर के लोगों के साथ खड़ी है।
आपको बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 राज्यों के 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। ये 6,713 किमी की दूरी तय करेगी, ये यात्रा ज्यादातर बसों में होगी। लेकिन पैदल भी की जाएगी। 20 या 21 मार्च को मुंबई में ये यात्रा खत्म होगी।