29 दिसंबर 2023
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब और दिल्ली की झांकी शामिल नहीं किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी से बदला लेने के लिए गणतंत्र दिवस परेड के लिए दिल्ली और पंजाब की झांकियों को शामिल नहीं किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह महज संयोग नहीं है कि पंजाब के झांकी प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया गया है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2024 की परेड के लिए झांकी का विषय ‘विकसित भारत’ था। इस बार झांकी में शहर के विद्यालयों और मोहल्ला क्लीनिक मॉडल को प्रदर्शित किया जाना था।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन सालों से दिल्ली की झांकियों को इस परेड में शामिल नहीं किया है। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड में आखिरी बार 2021 में दिल्ली की झांकी को जगह मिली थी। जिसमें शाहजहांनाबाद पुनर्विकास परियोजना को दर्शाया गया था।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।