Sasaram Lok Sabha Seat 2024: बिहार की 40 लोकसभा सीट में एक है सासाराम. ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. ये सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत कांग्रेस नेता बाबू जगजीवन राम के परिवार का गढ़ रही है.
12 May, 2024
Sasaram Lok Sabha Seat 2024: 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर 13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होनी है, जिसके चलते सासाराम में चुनाव के अंतिम दौर में एक जून को वोटिंग होगी. कांग्रेस पार्टी के बाबू जगजीवन राम इस सीट से आठ बार सांसद थे. उनकी बेटी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार यहां से 2004 और 2009 में सांसद थीं. फिलहाल ये सीट BJP के पास है. इस बार BJP ने मौजूदा सांसद छेदी पासवान का टिकट काट दिया है. वे यहां से दो बार जनता दल के टिकट पर और दो बार BJP के टिकट पर सांसद रहे हैं.
जनता के मुद्दे
BJP ने छेदी पासवान के बजाय पूर्व विधायक शिवेश राम को मैदान में उतारा है. उनके सामने कांग्रेस के मनोज कुमार भारती चुनावी मैदान में हैं. कुछ वोटर मानते हैं कि सासाराम में पिछले कुछ सालों में बुनियादी ढांचे का अच्छा विकास हुआ है, जो इस चुनाव में मुख्य मुद्दा होगा. कुछ वोटरों का कहना है कि यहां पानी निकासी अभाव, महंगाई और पढ़ाई-लिखाई से जुड़े मुद्दे गंभीर हैं. उनके मुताबिक इस चुनाव में इन्हीं मुद्दों की अहम भूमिका होगी.
नेताओं के आधे-अधूरे वादों पर भड़की जनता
बिहार की सासाराम सीट पर कई लोग चुनाव को लेकर बेपरवाह भी हैं. उनका कहना है कि इसकी वजह नेताओं के आधे-अधूरे वादे हैं. साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि सासाराम में कई मुद्दे हैं, जैसे यहां नेता विकास के नाम पर आते हैं और बहला फुसलाकर वोट ले जाते हैं. लेकिन स्थिती जयों की तयों बनी हुई है. इतना ही नहीं लोगों का यह भी मानना है कि यहां नगर पालिका से नगर निगम हुआ, नगर निगम बनने के बाद भी यहां पर विकास कुछ भी नहीं हुआ. यहां का सबसे मेन प्रॉब्लम है पानी की निकासी के लिए, यहां पर सरकारी लाइट की व्यवस्था भी नहीं हुई.
यह भी पढ़ें : ‘PM की गारंटी’ पर भड़के ओडिशा के CM नवीन पटनायक, कहा – अगले 10 साल भी प्रदेश में नहीं आ पाएगी BJP