RJD Leader Tej Pratap Yadav Meet BJP Leader Sushil Kumar Modi: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से पटना में उनके आवास पर मुलाकात की.
06 April, 2024
RJD Leader Tej Pratap Yadav Meet BJP Leader Sushil Kumar Modi : राजनीतिक और वैचारिक विरोध के बीच अमूमन नेता मतभेद तो रखते हैं, लेकिन मनभेद नहीं. बिहार में इसका ताजा उदाहरण भी देखने को मिला. भारतीय जनता पार्टी के बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ( former Bihar Deputy Chief Minister and BJP leader Sushil Kumar Modi) कैंसर से पीड़ित हैं और उनका उपचार जारी है. इस बीच इसकी जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव सुशील कुमार मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.
तेज प्रताप ने की सुशील मोदी के जल्द स्वस्थ होने की कामना
अपनी मुलाकात के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हमें जानकारी मिली तो मैं हमारी बड़ी सिस्टर के कैंपेन में मैं गया हुआ था. इस दौरान उन्होंने अपनी आईडी से पोस्ट किया था, तो हमें जानकारी मिली. राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने कहा कि सुशील कुमार मोदी पिताजी (बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव) के पुराने साथी रहे हैं. जेपी मूवमेंट में सब लोग साथ थे तो ऐसी हालत में मुझसे रहा नहीं गया तो मैं आ गया हूं उन्हें देखने के लिए बस. इस मौके पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान से कृष्ण भगवान से और महादेव से प्रार्थन करते हैं कि जल्द से जल्द स्वस्थ हों.
चुनावी कार्यक्रम से दूर रहेंगे सुशील मोदी
गौरतलब है कि बिहार भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी ने हाल ही में जानकारी दी है कि उन्हें कैंसर हो गया है और इसकी वजह से वे पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान में शामिल नहीं लेंगे. 72 वर्षीय सुशील मोदी को पहले भाजपा ने राज्य के लिए अपने स्टार प्रचारकों में से एक के रूप में लिस्टेड किया था और उन्हें अपनी चुनाव घोषणापत्र समिति का सदस्य भी नामित किया था. जाहिर है कैंसर से पीड़ित सुशील कुमार मोदी ने अब चुनावी सक्रियता से खुद को अलग कर लिया है.