Lok Sabha Election 2024: जे.पी.नड्डा ने कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली पार्टी का मतलब राष्ट्रीय जनता दल नहीं बल्कि ‘रिश्वतखोर जंगलराज दल’ है.
02 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने RJD को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली पार्टी का मतलब राष्ट्रीय जनता दल नहीं बल्कि ‘रिश्वतखोर जंगलराज दल’ है. दरअसल जेपी नड्डा BJP उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में अररिया लोकसभा सीट पर एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर भ्रष्ट लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. नड्डा ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कठिन प्रयास कर रहे हैं.
‘इंडिया ब्लॉक परिवार बचाओ, वंश बचाओ गठबंधन है’
उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे पास एक पीएम है जो देश के लिए काम कर रहा है और दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक ‘परिवार बचाओ, वंश बचाओ’ गठबंधन है. नड्डा ने दावा किया कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी, RJD के लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, सभी जमानत पर बाहर हैं. ‘घमंडिया गठबंधन’ की सभी पार्टियां ‘परिवारवादी’ हैं. फारूक अब्दुल्ला ,उमर अब्दुल्ला, मुफ्ती मोहम्मद सईद और महबूबा मुफ्ती, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश-डिंपल, लालू-राबड़ी-तेजस्वी-तेज प्रताप को आप देख लिजिए.
कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को दे रही है टिकट
जे.पी.नड्डा ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के जो भ्रष्ट नेता जेल में हैं उनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेता मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एकमात्र उद्देश्य समाज के दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों के प्रत्येक व्यक्ति का कल्याण है. NDA सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश के गरीबों के एक बड़े वर्ग को गरीबी रेखा से ऊपर ला दिया है. लेकिन भारत ब्लॉक के नेता धार्मिक आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों को टिकट दे रही है. जब पीएम मोदी सत्ता में आए तो भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी और अब यूनाइटेड किंगडम और कई अन्य देशों को पीछे छोड़ते हुए देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
यह भी पढ़ें : अब आप VVPAT को कर सकते हैं चैलेंज, बस देना होगा दो रुपये