RIP Ramoji Rao: समाचार और मनोरंजन उद्योग में क्रांति लाने वाले रामोजी समूह के अध्यक्ष रामोजी राव का शनिवार (08 जून) तड़के हैदराबाद (तेलंगाना) के अस्पताल में निधन हो गया.
08 जून, 2024
R.I.P Ramoji Rao: इनाडु और रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) के संस्थापक रामोजी राव का शनिवार सुबह हैदराबाद (तेलंगाना) के अस्पताल में निधन हो गया. खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे रामोजी राव ने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके द्वारा स्थापित की गई हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी दक्षिण और बॉलिवुड फिल्मों के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म है. इनाडु के सूत्रों के अनुसार, रामोजी राव को सांस की समस्या के कारण 5 जून को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सुबह 4.50 बजे उनका निधन हो गया. पार्थिव शरीर को हैदराबाद के निकट प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी में उनके आवास पर लाया गया. आंध्र प्रदेश में मीडिया उद्योग में सनसनी पैदा करने वाले रामोजी राव को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
पीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामोजी राव के निधन पर दुख जताया और उन्हें भारतीय मीडिया में क्रांति लाने वाला दूरदर्शी शख्स बताया. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- राव के समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म की दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित किए और सोशल मीड़िया पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि भी दी है.
वेंकैया नायडू ने जताया शौक
वेंकैया नायडू ने कहा कि रामोजी राव ने जिस भी क्षेत्र में काम किया, उसमें एक नया चलन स्थापित किया. उन्होंने कहा, तेलुगु भाषा और संस्कृति के लिए रामोजी राव की सेवा हमेशा याद रखी जाएगी. रेवंत रेड्डी ने रामोजी राव की मृत्यु को तेलुगु अखबार और मीडिया उद्योग के लिए ‘बड़ी क्षति’ बताया.
यह भी पढ़ें : Bihar News: मधुबनी में शराब तस्करों ने पुलिस की टीम पर किया हमला, दो अफसर को मारी गोली