157
BSP प्रमुख मायावती न लोकसभा चुनाव के लिए ऐकला चलो के नारे को दोहराते हुए शनिवार को कहा कि अब बेहतर परिणाम लाने की बड़ी जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं पर होगी।BSP प्रमुख ने इस संबंध में अपनी पार्टी की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की।
मायावती ने बसपा का जनाधार बढ़ाने और पार्टी को मजबूत करने के लिए छोटी बैठकें आयोजित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देशों को पूरी लगन और निष्ठा से पूरा करने को कहा है ।
बसपा प्रमुख ने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो जनहित और जनकल्याण के बड़े-बड़े दावे कर रहीं है वो सब जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं। इसलिए बसपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वो जनहित के मुद्दे उठाए।