Lok Sabha Election 2024 : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि बारामूला संसदीय क्षेत्र में 58 प्रतिशत से अधिक मतदान होना बहुत उत्साहजनक है और लोकतंत्र में लोगों के दृढ़ संकल्प और अटूट विश्वास को दर्शाता है.
21 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि ये देखकर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति वहां के लोगों की अटूट आस्था को दर्शाता है. कभी आतंकवाद प्रभावित रहे बारामूला में सोमवार (20 मई, 2024) को लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में 58 फीसदी से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
बारामूला में सर्वाधिक मतदान पर PM ने दी बधाई
पीएण मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बारामूला की मेरी बहनों और भाइयों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए बधाई. इस तरह की सक्रिय भागीदारी एक शानदार रुझान है. प्रधानमंत्री ने ये टिप्पणी जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल कार्यालय की ओर से की गई पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कही. बता दें कि इस संसदीय सीट पर हुआ ये अब तक का सबसे ज्यादा मतदान है. वहीं जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किए जाने के बाद ये चुनाव हो रहे हैं.
बारामूला में हुआ 50 प्रतिशत से अधिक मतदान
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बारामूला संसदीय क्षेत्र में 58 प्रतिशत से अधिक मतदान होना बहुत उत्साहजनक है और लोकतंत्र में लोगों के दृढ़ संकल्प और अटूट विश्वास को दर्शाता है. मैं बारामूला की जनता को हमारे लोकतंत्र के महाकुंभ में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए बधाई और धन्यवाद देता हूं. मैं मतदान के स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुलभ, समावेशी और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. साथ ही युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक मूल्यों में अपनी अटूट आस्था व्यक्त करते और जश्न मनाते हुए देखकर खुशी हो रही है. आशा है कि यह सकारात्मक रुझान अगले चरण में भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 5वें चरण में 57.54% वोटिंग, कश्मीर में हुआ कमाल; महाराष्ट्र खा गया मात