Reasi Terror Attack Live Updates: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार (10 जून) को जम्मू के गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया. उन्होंने रियासी आतंकवादी हमले में घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात की.
10 जून, 2024
Reasi Terror Attack Live Updates: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने रविवार (09 जून) शाम शिवखोड़ी धाम (Shivkhori Dham) से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध गोलीबारी (Terrorist attack on bus) की. सड़क के बीच में खड़े होकर आतंकी बस पर अंधाधुंध गोलियां (Reasi Terror Attack) बरसाते रहे. दरअसल, 53 सीटों वाली बस शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही थी. हमले के बाद 09 जून की शाम बस गहरी खाई में गिर गई.
उपराज्यपाल ने किया दौरा
इस घटना पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 10 जून को जम्मू के गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम देश को आश्वस्त करते हैं कि पीएम मोदी और अमित शाह इस मामले को संबोधित कर रहे हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस हमले का उद्देश्य जम्मू क्षेत्र में शांति को बाधित करना है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि वे सफल न हों.
10- लाख रुपये का मुआवजा
उपराज्यपाल ने रियासी जिले में एक बस पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने का एलान किया. उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस, सेना और CRPF का संयुक्त अभियान चल रहा है. DGP और उनकी टीम दुर्घटनास्थल पर हैं. हमारा प्राथमिक ध्यान घायलों की जान बचाने पर है. रविवार (09 जून) को रियासी जिले में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए.
यह भी पढ़ें :