Rajnath Singh Birthday: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह का आज (10 जुलाई) को जन्मदिन हैं. उन्होंने अपने विनम्र स्वभाव से राजनीति में अलग जगह बनाई है.
10 July, 2024
Rajnath Singh Birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनाथ सिंह कड़ी मेहनत और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़े हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को 73 वर्ष के हो गए हैं. वह कई दशकों से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने राजनीतिक शुचिता का बहुत ख्याल रखा है. यही वजह है कि उनके सभी राजनीतिक दलों में मित्र हैं.
राजनाथ सिंह का राजनीतिक जीवन
लखनऊ से सासंद राजनाथ सिंह ने अपना राजनीतिक जीवन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्र कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया. उन्होंने 1974 में राजनीति में प्रवेश किया और 1977 में वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक चुने गए. 1991 में पहली बार उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री बने. फिर 2000 में राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री के पद पर शपथ लेकर यूपी की कमान संभाली. राजनाथ सिंह 2 बार BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2014, 2019 और 2024 में लखनऊ से 3 बार लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. 2014 में केंद्र में गृहमंत्री भी बने. दो बार से रक्षा मंत्री के पद पर बने हुए हैं.
PM ने ‘X’ पर पोस्ट कर दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘X’ पर कहा कि एक मूल्यवान कैबिनेट सहयोगी, राजनाथ सिंह एक ऐसे नेता हैं जिनका उनके ज्ञान के लिए व्यापक रूप से सम्मान किया जाता है. रक्षा मंत्री भारत के रक्षा तंत्र को मजबूत करने और हमारे देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में सबसे आगे हैं. उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की प्रार्थना करता हूं.
गृहमंत्री ने भी दी बधाई
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गृहमंत्री अमित शाह ने ‘X’ पर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि BJP के संगठन को मजबूत बनाने और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सुरक्षा व सेना को सशक्त करने में आपकी भूमिका उल्लेखनीय है. ईश्वर से सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूं.