Lok Sabha Election 2024 Result : यूपी की लखनऊ लोकसभा सीट पर राजनाथ सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार से हजारों वोटों से आगे चल रहे हैं.
04 June, 2024
Lok Sabha Election 2024 Result : उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) से सीधा मुकबला है. यहां BSP ने भी मोहम्मद सरवर मलिक को खड़ा किया है. इस सीट पर खबर लिखने तक राजनाथ सिंह 51650 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि रक्षा मंत्री इस सीट से जीत दर्ज की है.
17 संसदीय चुनाव में BJP 8 बार जीती
राजनाथ सिंह BJP के कद्दावर नेता हैं और वह देश के रक्ष मंत्री भी हैं. साल 2014 में पहले लखनऊ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए, फिर 2019 में MP और एक बार फिर लखनऊ से रुझानों में अपने विरोधी से बढ़त बनाए हुए हैं. राजनाथ सिंह 2000 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. बता दें कि लखनऊ की लोकसभा सीट के 17 संसदीय चुनाव में 8 बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. राजनाथ सिंह BJP को नौवीं बार जीत दिलाने के लिए मैदान में उतरे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री के बाद लालजी टंडन ने लखनऊ का किला संभाला
अटल बिहार वाजपेयी की सक्रिय राजनीति से दूरी बनाने के बाद साल 2009 में लालजी टंडन ने सीट पर जीत दर्ज की थी. टंडन ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. बहुगुणा जोशी को हरा दिया था. वहीं 2014 में राजनाथ सिंह ने भी बहुगुणा को हराया और 2019 में सिंह ने SP उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को 3 लाख 47 वोटों से हराया था.
ये भी पढ़ें- पूर्वी उत्तर प्रदेश में BJP को बड़ा झटका, रुझानों में हार की ओर बढ़ रही है स्मृति ईरानी