Raaj Kumar Anand Resigns: दिल्ली सरकार में सात मंत्रालय संभालने वाले राजकुमार आनंद ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का भी एलान भी कर दिया है.
10 April, 2024
Raaj Kumar Anand Resigns: जेल जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली सरकार में सात मंत्रालय संभालने वाले राजकुमार आनंद ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का भी एलान भी कर दिया . राजकुमार ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार में डूब गई है और अब मैं इस पार्टी में नहीं रह सकता हूं.
भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
राजकुमार आनंद ने कहा कि वो भ्रष्ट लोगों के साथ अपना नाम नहीं जोड़ना चाहते है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि वे अपना दर्द सबसे साझा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो राजनीति में अरविंद केजरीवाल के कहने पर आए थे और उनका यह कहना था कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा, लेकिन राजनीति तो नहीं बदली पर राजनेता ज़रूर बदल गए.
‘सरकार में रहने का अधिकार नहीं’
राजकुमार आनंद ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ क्रांति से आम आदमी पार्टी की शुरुआत हुई लेकिन आज यही पार्टी भ्रष्टाचार में पूरी तरह धंसी है. मेरे लिए मंत्री के पद पर रहकर इस सरकार में काम करना असहज हो गया है. मैं अब इस पार्टी, इस सरकार और अपने मंत्रीपद से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मैं भ्रष्ट लोगों के साथ अपना नाम नहीं जोड़ना चाहता हूं. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार में वो मंत्री बने नहीं रह सकते ना ही इस सरकार को दिल्ली में रहने का नैतिक अधिकार बचा है. बता दें कि 2023 में ईडी ने राजकुमार आनंद के घर छापा मारा था. 7 करोड़ की कस्टम ड्यूटी बचाने के लिए ग़लत हलफनामों पर डीआरआई के एक केस में ईडी ने यह कार्रवाई की थी.उनसे जुड़े कुल एक दर्जन से ज्यादा परिसरों पर ईडी ने छापेमारी की थी.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: तिरुवनंतपुरम से BJP उम्मीदवार ने शशि थरूर को भेजा कानूनी नोटिस, कहा- सार्वजनिक रूप से माफी मांगें