04 January 2024
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव की तैयारियों समेत कईं मुद्दों पर बातचीत हुई। राजभर के मुताबिक राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने, बंजारा जाति से जुड़ी सामाजिक समस्याओं, गोंड व ख़रवार जाति के जाति प्रमाण पत्र समेत वंचित और शोषित वर्गों के हितों से जुड़े कईं अहम मुद्दो पर उनकी शाह से बात हुईं।
इस मुलाकात की तस्वीरें राजभर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, कि उनकी अमित शाह से नए साल पर आत्मीय मुलाकात हुई। उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।
आपको बता दें कि शाह से मुलाकात से पहले राजभर ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी। जबकि उससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी वो मिलें थे। राजभर की पार्टी पिछले साल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गई थी। हाल में जिस तरह से राजभर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे है, उसको देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं, कि वो प्रदेश मंत्रिमंडल में जगह बनाने के लिए लखनऊ से दिल्ली तक की परिक्रमा कर रहे हैं।