02 February 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज नबग्राम से शुरू हुई। सूबे में 10वीं की परीक्षा के चलते राहुल की यात्रा अपने तय वक्त से कुछ घंटे की देरी से शुरु हुई। पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने ये जानकारी दी।
चौधरी ने बताया कि राहुल की यात्रा सुबह 8 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन जिला प्रशासन ने परीक्षा के कारण पार्टी से इसे देर से शुरू करने के लिए कहा, इसलिए ये देर से शुरू की गई। यात्रा नबग्राम से कुछ वाहनों के साथ शुरू हुई। सड़क पर खड़े कांग्रेस के कुछ समर्थकों ने राहुल को फूलों के गुलदस्ते दिए।
चौधरी ने दावा किया कि प्रशासन ने परीक्षा का हवाला देते हुए बीरभूम जिले में यात्रा करने की इजाज़त नहीं दी है और मुर्शिदाबाद जिले में भी रोड शो करने की इजाजत नहीं दी गई। चौधरी ने कहा कि “मुझे समझ में नहीं आ रहा कि अगर परीक्षार्थियों के एग्ज़ाम सेंटर में एंट्री करने के बाद हम शांतिपूर्वक अपनी यात्रा निकाल रहे हैं, तो इसमें क्या समस्या है।”
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में यात्रा का आखिरी दिन है। उन्होंने कहा कि यात्रा को पहले दिन से ही राज्य में लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। जिससे पता चलता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन मजबूत है और 2024 का आम चुनाव लड़ेगा और पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 18 से शून्य सीटों पर ले आएगा।
टीएमसी के साथ सीट बंटवारे पर राहुल का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी टीएमसी के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत जारी है। राहुल बोलें पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे की व्यवस्था पर हम चर्चा कर रहे है और मुद्दे का ‘‘समाधान’’ जल्द निकल जाएगा।
राहुल ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के ‘‘डिजिटल मीडिया योद्धाओं’ से बातचीत के दौरान ये बातें कही। राज्य में कांग्रेस के लिए एक भी सीट न छोड़ने पर राहुल ने कहा कि ‘‘न तो ममता जी ने कहा है, और ना ही वो कांग्रेस गठबंधन से बाहर हुई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ममता जी जो भी कह रही हैं, वो गठबंधन में ही हैं। दोनों तरफ से सीटों पर चर्चा जारी है। इसे सुलझा लिया जाएगा।’’ राहुल की इस बातचीत का एक वीडियो ‘एक्स’ पर भी शेयर किया गया है।