17 February 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भदोही यात्रा रद्द कर वायनाड रवाना हो गए। राहुल ने अपनी चंदौली और वराणसी की यात्रा के बाद भदोही की यात्रा रद्द कर दी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने जनसभा के मंच से ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल को अचानक किन्ही कारणों से अपने लोकसभा क्षेत्र में जाना पड़ रहा है। जिसकी वजह से राहुल वाराणसी से हवाई अड्डे चले गए और वहा से वो वायनाड जा रहे हैं। तिवारी ने बताया कि राहुल अब सीधे प्रयागराज पहुंचेंगे।
तिवारी के मुताबिक राहुल को भदोही जिले में कंधिया रेलवे क्रसिंग से एंट्री कर इंदिरा मिल पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर एक जनसभा को संबोधित करना था।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में कहा कि “वायनाड में राहुल गांधी की मौजूदगी की तत्काल ज़रुरत है। वह आज शाम 5 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी।”
आज वाराणसी से शुरु हुई यात्रा
इससे पहले राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में एंट्री के दूसरे दिन वाराणसी के गोलेगड्डा इलाके से आगे बढ़ी। राहुल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ खुली जीप में सवार होकर काशी विश्वनाथ मंदिर गए और मंदिर के गोदौलिया क्षेत्र में दौरा किया।
अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल भी वाराणसी में इस यात्रा में शामिल हुईं। वो खुली जीप में राहुल के साथ थी। यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को चंदौली जिले से शुरू हुई।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वो राय बरेली में इस यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा यूपी से राजस्थान का रुख करेगी।
राहुल की ये यात्रा मणिपुर से मुंबई तक 6,700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों से गुजरेगी। इस यात्रा का मकसद रास्ते में आम लोगों से मिलते हुए ‘न्याय का संदेश’ देना है।