Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है. राहुल गांधी ने मांग की है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्र सरकार को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. राहुल गांधी ने मांग की है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. एक के बाद एक एसी घटनाएं हो रही हैं, जो जम्मू कश्मीर के खराब हालात को बता रही हैं.
‘गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें’
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया है – ‘जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए. शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक हैं. लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं. BJP की गलत नीतियों का खामियाजा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं. हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है.’
5 जवान हुए शहीद
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों से सेना की सोमवार को देर रात मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस वक्त हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर को घने जंगल में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi क्या बन सकते हैं देश के अगले PM? नोबेल पुरस्कार विजेता Amartya Sen ने किया बड़ा दावा