Rahul Gandhi: पुणे पुलिस ने कांग्रस नेता राहुल गांधी पर वीडी सावरकर को बदनाम करने का आरोप लगाने वाली शिकायत को सच बताया है.
28 May, 2024
Rahul Gandhi: पुणे पुलिस ने कांग्रस नेता राहुल गांधी पर वीडी सावरकर को बदनाम करने का आरोप लगाने वाली शिकायत को सच बताया है. शिकायतकर्ता सत्यकी अशोक सावरकर का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील संग्राम कोल्हटकर ने कहा कि पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट अक्षी जैन की अदालत में सौंपी गई एक जांच रिपोर्ट में यह बात कही है. बता दें कि सावरकर के पोते सात्यकी ने अप्रैल 2023 में उन पर मानहानि का केस दर्ज कराया था.
राहुल गांधी ने वी डी सावरकर के बारे में झूठा कहा
सात्यकी सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी ने वी डी सावरकर को लेकर जो अपने भाषण में कहा था वो बयान झूठा और दुर्भाग्यपूर्ण है. राहुल ने वी डी सावरकर का अपने भाषण में जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि उनके पांच-छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और सावरकर को ऐसा कर खुशी महसूस हुई थी. इसके बाद पुणे के विश्रामबाग पुलिस थाने में सत्यकी सावरकर ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
राहुल गांधी को कोर्ट जारी कर सकती है नोटिस
वकील संग्राम कोल्हटकर ने कहा कि कोर्ट राहुल गांधी को पेश होने का नोटिस जारी कर सकती है. उन्होंने कहा कि सत्यकी सावरकर ने पिछले अप्रैल में अदालत में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मार्च 2023 में लंदन में दिए गए भाषण में दिवंगत क्रांतिकारी वी डी सावरकर के बारे में झूठे दावे करने का आरोप लगाया गया था. शिकायत के अनुसार राहुल गांधी ने अपने भाषण में दावा किया कि वी डी सावरकर को लेकर जो भी कहा वो झूठ था. सात्यकि सावरकर ने कहा कि ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई और वीडी सावरकर ने कभी भी ऐसी कोई बात कहीं नहीं लिखी है. राहुल गांधी के आरोप को काल्पनिक, झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया गया है. विश्रामबाग पुलिस ने सोमवार को एक रिपोर्ट सौंपी और अदालत को बताया कि उनकी जांच में यह पता चला है कि वीडी सावरकर ने अपनी किसी भी किताब में ऐसी घटना के बारे में नहीं लिखा था, लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी ने लंदन में अपने भाषण के दौरान इस तरह की टिप्पणी की.
यह भी पढ़ें : दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, इमरजेंसी एग्जिट से निकले सभी यात्री