Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा की समाप्ति के बाद न्याय संकल्प यात्रा शुरू हो गई है, इसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल हुए.
17 March 2024
Nyay Sankalp Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने रविवार को सुबह मणि भवन से ‘न्याय संकल्प यात्रा’ की शुरुआत की. इस यात्रा में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, प्रियंका गांधी और महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी समेत कई कांग्रेसी शामिल हुए. यह यात्रा अगस्त क्रांति मैदान तक चली. मणि भवन मुंबई में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है. यहां पर महात्मा गांधी ने काफी समय तक निवास किया. इस दौरान उन्होंने भारत की स्वतंत्रता का आंदोलन भी चलाया.
स्वतंत्रता की लड़ाई मोहब्बत से लड़ी गई: राहुल गांधी
मुंबई स्थित अगस्त क्रांति मैदान में राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह नफरत का देश नहीं है. यह पहली कंट्री है जिसने स्वतंत्रता की लड़ाई मोहब्बत से लड़ी. दुनिया में ऐसी लड़ाई कहीं भी नहीं लड़ी गई. उन्होंने कहा कि सिविल राइट्स मूवमेंट में महात्मा गांधी की फिलॉसफी का यूज किया गया, जब महात्मा गांधी साउथ अफ्रीका गया तो उस वक्त साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने मुझसे कहा था कि हमने आजादी की लड़ाई के लिए जिन औजारों का इस्तेमाल किया वह अफ्रीका के नहीं थे, वो हथियार हिंदुस्तान के थे और हमें महात्मा गांधी ने दिए.
‘नफरत अन्याय कारण फैल रही है’
उन्होंने कहा कि जब यात्रा मैं पैदल चल रहा था तो उस वक्त मेरे दिमाग में आया कि जब हिंदुस्तान मोहब्बत का देश है तो यहां पर इतनी नफरत कहां से आई? क्योंकि इस देश में इतना आसान नहीं होना चाहिए नफरत को फैलाना. राहुल ने कहा कि इस देश में कहते हैं कि बीजेपी नफरत फैला रही है, लेकिन इसका कोई फाउंडेशन तो होगा. लेकिन धीरे-धीरे मुझे यह बात समझने में आने लगा कि नफरत का कारण अन्याय है. इस देश में गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के साथ हर रोज अन्याय होता रहता है. इस देश में मात्र 5 फीसदी लोग है जिनको न्याय का एक्सेस मिला है, उनके लिए कोर्ट काम करते हैं, उनके लिए सरकार काम करती है, सारे संस्थानों में उनके लिए जगह है। लेकिन जब हम 90 फीसदी लोगों की तरफ देखें तो उनके साथ 24 घंटे अन्याय हो रहा है. 20-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये माफ किया गया, जनता के पैसे से किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया गया.
किसान-मजदूर के साथ अन्याय हो रहा है
राहुल गांधी ने कहा कि, जब हमारी सरकार ने किसान कर्ज माफी की बात की तो BJP ने कहा- किसान आलसी हो जाएगा. मनरेगा लाए तो कहा कि मजदूरों की आदत बिगड़ जाएगी. लेकिन जब वे चंद उद्योगपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ करते हैं तो क्या उनकी आदत नहीं बिगड़ती? आज एक तरफ कुछ लोगों के पास देश का पूरा धन है. वहीं, दूसरी ओर युवा, किसान, मजदूर के साथ अन्याय हो रहा है.