Rahul Gandhi Gujarat Visit : कांग्रेस नेता राहुल शनिवार (06 जुलाई) गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर हैं.
06 July, 2024
Rahul Gandhi Gujarat Visit : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपी की रायबरेली सीट से सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में हैं. यहां पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राहुल गांधी हाल के दिनों में गुजरात में हुई विभिन्न त्रासदियों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. इनमें राजकोट गेम जोन में आग, वडोदरा में नाव पलटने की घटना और मोरबी पुल ढहने की घटना शामिल है. वहीं,
राहुल गांधी ने किया सत्ता पक्ष पर हमला
तय कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी शनिवार दोपहर GPCC कार्यालय पहुंचे. अपने दौरे के दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलें और उन्हें संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने गुजरात में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही राहुल गांधी ने गुजरात में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.
5 पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवारों से भी करेंगे मुलाकात
बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा कथित हिंदू विरोधी टिप्पणी को लेकर गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति (जीपीसीसी) कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के कुछ दिनों बाद गुजरात का दौरा कर रहे हैं. झड़प के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद 5 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.
कांग्रेस-BJP कार्यकर्ताओं पर हुई है FIR
वहीं, इस बारे में शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि गांधी उन पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिवार के सदस्यों से भी मिलेंगे जो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि एक एफआईआर कांग्रेस और BJP दोनों से जुड़े लगभग 450 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की गई, जबकि दूसरी एफआईआर भाजपा की अहमदाबाद इकाई की युवा शाखा की शिकायत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें : जलीली बनेंगे ईरान के राष्ट्रपति या फिर मसूद पेजेश्कियन को मिलेगा मौका, किसने बनाई बढ़त; यहां लें ताजा अपडेट