Rahul Gandhi Visit Hathras : उत्तर प्रदेश के हाथरस में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे, जहां उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
05 July, 2024
Rahul Gandhi Visit Hathras : उत्तर प्रदेश के हाथरस में मची भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी की तरफ से पूरी मदद की जाएगी. पीड़ितों ने बताया कि राहुल गांधी ने यह तो नहीं बताया कि वह क्या मदद करेंगे, लेकिन कहा ‘हमारे दुख की घड़ी में वह (राहुल गांधी) हमारे साथ खड़े हैं’. पीड़ित परिवार ने दावा किया कि जब हादसा हुआ तब मौके पर प्रशासन मौजूद नहीं था.
कांग्रेस ने X पर किया पोस्ट
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी पीड़ित परिवारों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं. एक्स पर लिखा है- ‘आज नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हिम्मत दी.’
अब तक 6 लोगों की हुई गिरफ्तारी
हाथरस भगदड़ कांड में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी सेवादार पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस ने खुद इसकी जानकारी दी है. बता दें कि मंगलवार को हाथरस में हरिनारायण साकार विश्वहरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें : नीट-यूजी में सफल 50 से ज्यादा छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर कर की परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील