4 March 2024
कांग्रेस नेता के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंच गई, इस दौरान राहुल गांधी ने रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने माधव चौक में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां पर भारी संख्या में आम लोग राहुल गांधी को सुनने के लिए आए थे। उन्होंने कार पर ही बैठकर मोदी सरकार पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा कि, दो साल पहले हमने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की, उसमें हम चार हजार किलोमीटर चले और उस दौरान लाखों लोगों ने हमें समर्थन दिया। इसके साथ ही हजारों की संख्या में लोगों ने हमसे बातचीत की। राहुल गांधी ने कहा कि उस यात्रा का लक्ष्य था कि देश में जो भाई को भाई से, धर्म को धर्म से, जात को, प्रदेश को सबको बांटा जा रहा है।
मीडिया पर जनता का कोई कंट्रोल नहीं – राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि देश में आज सबसे बड़ा मुद्दा कौन सा है? सबसे पहला मुद्दा बेरोजगारी, दूसरा महंगाई और तीसरे नंबर पर भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि मुझे एक बात समझाओं को मीडिया पर 24 घंटे अंबानी के लड़के पर क्यों बातचीत चलती रहती है। जब आप टीवी देखेंगे तो उसमें बॉलीवुड के स्टार दिखाई देंगे। लेकिन जो 75 फीसदी लोगों के मुद्दे हैं, उसके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे। इसका सबसे बड़ा कारण है कि क्योंकि आपका मीडिया पर किसी भी प्रकार का कंट्रोल नहीं है। मीडिया आज सिर्फ पांच-सात परसेंट लोगों की है। उन्होंने कहा कि आपके मुद्दे इसलिए नहीं दिखते हैं, क्योंकि मीडिया पर जनता का नहीं बल्कि अरबपतियों का कंट्रोल है।
राहुल ने बताया- भारत जोड़ो न्याय यात्रा क्यों निकाली जा रही है
कांग्रेस नेता ने कहा कि न्याय के लिए सबसे पहला क्रांतिकारी कदम जाति जनगणना है, इससे सबको पता चल जाएगा कि किसकी आबादी कितनी है और किसके हाथों में कितना धन है। गरीब जनरल कास्ट के गरीब, ओबीसी, एससी-एसटी समाज के लोगों को पता लग जाएगा कि किसके हाथों में कितना धन है। उन्होंने कहा कि एक नंबर आपके हाथ में आएगा कि किसके हाथों में कितना धन है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि 90 प्रतिशत लोगों को फायदा हो, आपके जेब में भी थोड़ा पैसा आए, बैंक के दरवाजे आप लोगों के लिए खुले, कर्जा माफ आपका भी हो, रोजगार आप भी मिले और महंगाई भी थोड़ी खत्म हो। यही हम लोग चाहते हैं, इसलिए हमने इस देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने का फैसला किया।