Rahul Gandhi Leader of Opposition: संसदीय दल की बैठक में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य और राज्यसभा के सदस्य शामिल होंगे. इस बैठक में लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता के चुनाव पर भी विचार हो सकता है.
08 June, 2024
Rahul Gandhi Leader of Opposition: कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने शनिवार (08 जून) को सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने का आग्रह किया, क्योंकि आम चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन का श्रेय उनकी दो भारत जोड़ो यात्राओं को भी जाता है. कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की विस्तारित बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि CWC के सदस्यों ने सर्वसम्मति से गांधी से विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने की गुहार लगाई.
केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी से लगाई गुहार
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी इस पर बहुत जल्द निर्णय लेंगे. आगे उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा जब साल 2014 में सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस को लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद मिलेगा. पिछले 10 सालों में यह स्थान पाने में विफल रही क्योंकि 2014 और 2019 दोनों में इसकी संख्या सदन में कुल सीटों के अपेक्षित 10 प्रतिशत से कम थी.
‘कांग्रेस पार्टी है उत्साहित’
केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं और उन्होंने जोर देकर कहा कि CWC की भावना यह है कि कांग्रेस का पुनरुद्धार शुरू हो गया है. CWC ने दो प्रस्ताव पारित किए, जिनमें से एक में लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की भूमिका की सराहना की गई.
‘भारत जोड़ो यात्रा ने बदली कांग्रेस की दशा’
केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के लिए राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा को भी श्रेय दिया. CWC के प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि लोगों का फैसला सिर्फ राजनीतिक हार नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए व्यक्तिगत और नैतिक हार है, जिन्होंने उनके नाम पर जनादेश मांगा था. कांग्रेस लोकसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जिसने 2019 के चुनावों में अपनी संख्या 52 से बढ़ाकर 99 कर ली है.
यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: गीता कॉलोनी समेत कई हिस्सों में पानी का संकट जारी, बूंद-बूंद को तरस रहे हैं लोग