Prithviraj Chavan On BJP : कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि चुनावी मुद्दे के तौर पर भारतीय जनता पार्टी की राम मंदिर पर निर्भरता लोगों को पसंद नहीं आई है, जैसा कि उम्मीद की जाती थी.
19 April, 2024
दरअसल पश्चिमी महाराष्ट्र में सतारा जिले के कराड में बीते मंगलवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने विपक्षी गुट ‘I.N.D.I.A’ के उभरते आयामों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कई राजनैतिक दलों की गैरमौजूदगी के बावजूद विपक्षी गुट ‘I.N.D.I.A’ मौजूदा लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी के लिए मजबूत चुनौती पेश कर रहा है.
इसके साथ ही अनुभवी राजनेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों पर भारत की एयर स्ट्राइक की वजह से 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के पक्ष में 7 प्रतिशत वोटरों का झुकाव दिखा था. आगे चव्हाण के कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए राम मंदिर का मुद्दा क्लिक नहीं कर पा रहा है. महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के भीतर कांग्रेस के लिए सीट आवंटन में कथित असमानता को लेकर जाहिर की जा रही चिंताओं और दावों को वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने खारिज कर दिया. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि इतिहास, इलाके में राजनैतिक दलों की ताकत और उम्मीदवारों की चुनावी योग्यता के आधार पर सीटों का बंटवारा किया गया.
कांग्रेस नेता का बीजेपी पर तंज
पश्चिम महाराष्ट्र में सतारा जिले के कराड में बीते मंगलवार को कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने विपक्षी गुट I.N.D.I.A गठबंधन को मजबूत बताते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोकसभा सीटों पर असहमति का राज्य के बाकी हिस्सों में तीन दलों के गठबंधन पर असर नहीं पड़ेगा. आगे कहा कि एमवीए की तरफ से तय किए गए सीट बंटवारे के फार्मूले के तहत लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) 21 निर्वाचन क्षेत्रों में , कांग्रेस 17 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर मैदान में उतरेगी और एमवीए में कोई भी पार्टी जूनियर या सीनियर नहीं है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने एक सीट जीती थी जबकि अविभाजित शिवसेना को 18 सीटों पर जीत मिली थी. उन्होंने कहा कि पूरी तरह मकसद ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना और बीजेपी को सत्ता से हटाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से मिलकर बना एमवीए विपक्षी गुट इंडिया के भीतर एक मजबूत गठबंधन था.
बढ़ती महंगाई पर पृथ्वीराज चव्हाण ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस की कोशिश विपक्ष के वोटों में बंटवारे से बचना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ 60-65 फीसदी वोट हैं लेकिन ये अलग-अलग दलों में बंट जाते हैं. प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के प्रमुख चव्हाण ने कहा कि विपक्षी दल ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि बीेजेपी विरोधी वोट बंटें नहीं. लोकसभा चुनाव में वोटरों के सामने मुद्दों पर बात करते हुए चव्हाण ने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी आम नागरिकों को नुकसान पहुंचा रही है. पृथ्वीराज चव्हाण के मुताबिक, एक और अहम मुद्दा कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) है. उन्होंने कहा कि गन्ना और सोयाबीन उत्पादक बुरी हालत में हैं क्योंकि इन फसलों की बाजार दर बहुत कम है.
यहां भी पढ़ें – Arunachal Pradesh Assembly Elections 2024: बीते 2 घंटे में अरुणाचल प्रदेश में 6 प्रतिशत से अधिक मतदान