Sam Pitroda Remark : पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने साथी भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा. उन्होंने मेरे देश को गाली दी है.
08 May, 2024
Sam Pitroda Remark : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की इंडियन ओवरसीज ईकाई के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के ‘विरासत टैक्स’ वाला बयान अभी थमा भी नहीं था कि उन्होंने अब भारतीयों के रंग-रूप को लेकर टिप्पणी कर दी है. जिसका जवाब अब पीएम मोदी ने दिया है. पीएम ने पित्रोदा की टिप्पणी पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने साथी भारतीयों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा. उन्होंने मेरे देश को गाली दी है, जिसे सुन मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस देशवासियों में चमड़ी के रंग को लेकर भेदभाव करती है, यही वजह है कि वे द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का विरोध कर रहे थे.
शहजादे के अंकल फिलॉस्फर और गाइड है
तेलंगाना के वारंगल में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पता चला कि अमेरिका में इस शहजादे के एक अंकल रहते हैं. शहजादे के अंकल सैम पित्रोदा फिलॉस्फर और गाइड है और जैसे क्रिकेट में आजकल थर्ड एम्पायर होता है न कोई कन्फ्यूजन हो तो थर्ड एम्पायर को पूछते हैं और वैसे ही इस शहजादे के थर्ड प्लेयर को कन्फ्यूजन होती हैं तो उनसे सलाह लेते हैं. शहजादे के अंकल ने कहा है कि जिनकी चमड़ी का रंग काला होता है वो सब अफ्रीका के हैं. मतलब मेरे देश के अनेक लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर उन्होंने इतनी बड़ी गाली दे दी.
देशवासियों का अपमान मेरा देश सहन नहीं करेगा
पीएम ने कहा कि ये इनकी सोच है. कांग्रस देश को कहां लेकर जाएगी सोचने वाली बात है. चमड़ी का रंग कोई भी हो हम तो श्रीकृष्ण की पूजा करने वाले है लोग है, जिनकी चमड़ी का रंग हम सब जैसा ही था. पीएम ने कहा कि शहजादे के एक फिलॉस्फर ने इतनी बड़ी गाली दी है जिसने मुझमें गुस्सा भर दिया है. कोई मुझे बताएं क्या देश में चमड़ी के रंग के आधार पर लोगों की योग्यता तय होगी. चमड़ी के रंग का खेल करने के लिए शहजादे को किसने इजाजत दी है. संविधान सिर पर लेकर नाचने वाले लोग, चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं. शहजादे आपको जवाब देना पड़ेगा. चमड़ी के रंग के आधार पर मेरे देशवासियों का अपमान मेरा देश सहन नहीं करेगा और मोदी तो कतई नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : पीएम मोदी का राहुल गांधी से सवाल, अंबानी और अडानी को क्यों बंद कर दिया गाली देना?