PM Modi on Mumbai tour : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक समारोह को शामिल हुए. इस कार्यक्रम में कई दिग्गज लोग शामिल हुए हैं .
01 April, 2024
PM Modi on Mumbai Tour : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मुंबई दौरे पर हैं. जहां वो भारतीय रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक समारोह को शामिल हुए. इस कार्यक्रम में कई दिग्गज लोग शामिल हुए हैं . वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास सहित कई लोग आयोजित समारोह में शामिल हुए. बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में प्रधानमंत्री लगातार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और लोगों को ये बता रहे हैं कि केंद्र सरकार ने लोगों के लिए क्या क्या किया हैं.
भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना देश की बड़ी घटनाओं में शामिल है. 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना की गई थी. वहीं, 1 जनवरी 1949 RBI का राष्ट्रीयकरण किया गया था.आपको जानकर बेहद ही हैरानी होगी की RBI कभी म्यांमार देश की लिए भी करंसी जारी करता था. इतना ही नहीं पाकिस्तान के लिए केंद्रीय बैंक की भूमिका भी RBI निभा चुका है.
खबर लगातार अपडेट की जाएगी
यह भी पढ़ें : ‘मैं खामोशी से लोकतंत्र खत्म होते नहीं देख सकता’, लोकसभा चुनाव से पहले RLD के नेता ने छोड़ा जयंत चौधरी का साथ