Home Politics प्रधानमंत्री ने दुहाई-मोदीनगर नमो भारत ट्रेन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने दुहाई-मोदीनगर नमो भारत ट्रेन का किया उद्घाटन

वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिखाई हरी झंडी

by Rashmi Rani
0 comment
Namo Bharat train

6 March 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नमो भारत ट्रेन के दूसरे चरण के दुहाई से मोदीनगर नार्थ तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का उद्घाटन किया । पीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोलकाता से आरआरटीएस के मुरादनगर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मुरादनगर स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया था । वहीं, मुरादनगर स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री हरजीत सिंह पुरी, सांसद वीके सिंह, विधायक अजीजपाल त्यागी, मेरठ सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे । 8 मार्च से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा । अब लोग मोदीनगर नॉर्थ तक इसमें यात्रा कर पाएंगे ।

गाजियाबाद में रैपिड रेल नमो भारत मोदीनगर तक जाएगी। 17 किलोमीटर इस लंबे कॉरिडोर में मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ शामिल हैं । इसके शुरू होने से नमो भारत ट्रेन में 34 किलोमीटर तक की यात्रा शुरू हो जाएगी। बता दें कि, साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक कुल 8 स्टेशन हैं । इसके साथ ही किराया भी जारी कर दिया गया है । जारी किए गए आदेश के अनुसार स्टैंडर्ड क्लास का किराया 90 रुपये, जबकि प्रीमियम क्लास का किराया 180 रुपये तय किया गया है ।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00