Bihar Bridge Collapse : बिहार में बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित एक उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों ने राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ बैठक की.
06 July, 2024
Bihar Bridge Collapse : बिहार में कभी पुल ढह रहा है तो कभी बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता को होती है. इस परेशानी का समाधान ढूंढने के लिए केंद्रीय पैनल के सदस्यों ने राज्य के मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ बैठक की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा भी हुई. इस दौरान एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस मुद्दे के समाधान के लिए केंद्र द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं.
JDU के राज्यसभा सदस्य Sanjay Jha से भी की मुलाकात
समिति के सदस्यों ने JDU के राज्यसभा सदस्य संजय झा से भी मुलाकात की, जो पहले राज्य के जल संसाधन मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. बैठक में बिहार के दो अन्य मंत्री – अशोक चौधरी और बिजेंद्र प्रसाद यादव भी शामिल हुए. जल संसाधन विभाग (WRD) द्वारा जारी बयान के अनुसार पैनल ने शुक्रवार (5 जुलाई) को मंत्री और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और राज्य में केंद्र द्वारा उठाए जा रहे कई उपायों पर चर्चा की.
जल संसाधन विभाग ने लिया फैसला
केंद्रीय पैनल के सदस्यों ने राज्य में समस्याओं का समाधान भी मांगा और जल संसाधन विभाग के बयान में कहा गया कि नदियों से गाद निकालकर बाढ़ को कम करने और बांधों के निर्माण की संभावना पर भी विस्तार से चर्चा की गई. इसमें कहा गया है कि पांच सदस्यीय पैनल ने मंत्री को बाढ़ प्रबंधन और नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई चल रही और प्रस्तावित परियोजनाओं से भी अवगत कराया.
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Election: जेपी नड्डा का घाटी का दौरा, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा