Congress MP Jairam Ramesh : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच कांग्रेस नीत I.N.D.I.A ब्लॉक और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
21 May, 2024
Congress MP Jairam Ramesh: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. वो ध्रुवीकरण को हवा देने में लगे हुए हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान लगातार सांप्रदायिक पिच तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस उसी पिच पर आकर उनके साथ खेलें. यह सब वह अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं.
Congress MP Jairam Ramesh: बदल गई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाषा
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का एजेंडा में 5 न्याय और 25 गारंटी देना है और पार्टी अपने इस एजेंडे को आगे भी बढ़ाएगी. इसके साथ ही मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भाषा बदल गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत या विकास की बात करने की बजाए, हिंदू-मुस्लिम, मंगलसूत्र, धर्म के आधार पर आरक्षण की बात कर रहे हैं.
Congress MP Jairam Ramesh: I.N.D.I.A ब्लॉक यूपी में कर रहा काफी अच्छा प्रदर्शन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंटरव्यू देने के एक दिन बाद ही अपनी बातोंं से इन्कार कर देते हैं. इसके साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला गया, लेकिन अडाणी और अंबानी बाहर क्यों हैं ? पीएम ने खुद कहा था कि वे काले धन से भरा टेंपो ले जा रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को दे रहे हैं. ऐसे में उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता ने कहा कि विपक्षी ब्लॉक I.N.D.I.A उत्तर प्रदेश में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 : क्या महेंद्र सिंह धोनी के लिए CSK को अलविदा कहने का आ गया है वक्त ?