Mahavir Nirvan Mahotsav : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महावीर जयंती के मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया.
21 April, 2024
Mahavir Nirvan Mahotsav : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महावीर जयंती के मौके पर दिल्ली के भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी. पीएम ने कहा कि भगवान महावीर ने देश को शांति और सद्भावना का संदेश दिया है. जो कि ‘विकसित भारत’ के निर्माण में देश के लिए प्रेरणा है.
भारत से शांति की उम्मीद
वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज संघर्ष के बीच फंसी दुनिया भारत से शांति की उम्मीद कर रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत की इस नई भूमिका का श्रेय हमारी बढ़ती क्षमता और विदेश नीति को दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इसमें देश की सांस्कृतिक छवि का बहुत बड़ा योगदान है. आज भारत इस भूमिका में आया है क्योंकि हम वैश्विक मंचों पर सत्य और अहिंसा को पूरे आत्मविश्वास के साथ सामने रखते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि संकट और संघर्ष भारत की प्राचीन संस्कृति और परंपरा में शामिल है.
बड़ा लोकतांत्रिक उत्सव चल रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संविधान को भी 75 वर्ष होने जा रहे है. इसी समय देश में एक बड़ा लोकतांत्रिक उत्सव चल रहा है. देश का विश्वास है यहीं से भविष्य की नई यात्रा शुरू होगी. हम दुनिया को ये बताते हैं कि वैश्विक संकटों और संघर्षों का समाधान भारत की प्राचीन संस्कृति में है भारत की प्राचीन परंपरा में है. इसलिए आज विरोधों में भी बंटे विश्व के लिए भारत विश्व बंधु के रूप में अपनी जगह बना रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के इस समय में ऐसे कार्यक्रम में शामिल होना दिल और दिमाग को अत्यंत शांति देता है.
पीएम ने कहा कि देश के लिए अमृत काल केवल एक संकल्प नहीं है बल्कि भारत की आध्यात्मिक प्रेरणा भी है. भारत को हमें दुनिया कि पुरानी जीवित सभ्यता बनाना और मानवता के लिए एक सुरक्षित आश्रय स्थल भी बनाता है.
यह भी पढ़ें : भाजपा सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की पूजा करने वाली पार्टी बनकर रह गई : कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम