17 दिसंबर 2023
संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब जाकर अहम बयान दिया है। प्रधानमंत्री ने इसे काफी गंभीर मामला बताया। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को इस मामले पर विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा में सेंध की घटना को उन्होंने पीड़ादायक और चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि संसद में जो घटना हुई उसकी गंभीरता कम करके नहीं आंकना चाहिए।
जांच को लेकर प्रधानमंत्री ने क्या कहा ?
पीएम मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि जांच एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं और कड़े कदम उठा रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले को लेकर पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठा रहे हैं। आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों और उनके मकसद को जानना बहुत जरूरी है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए सभी को एकसाथ समाधान खोजने की कोशिश करनी चाहिए और ऐसे मुद्दे पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए।
क्या है मामला ?
गौरतलब है कि 13 दिसंबर को संसद हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के अंदर कूद गए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए स्मोक कैन से रंगीन गैस का धुआं फैला दिया। जिस समय ये घटना हुई उस समय सदन की कार्यवाही चल रही थी। तमाम सांसद सदन में मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ संसद के बाहर भी दो लोग नारेबाजी करते हुए स्मोक कैन से रंगीन गैस का धुआं फैलाया। फिलहाल इस मामले में 6 आरोपी पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ जारी है। जबकि विपक्षी पार्टियां गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले पर बयान देने की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ नेता अमित शाह के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।