PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले उनके स्वागत के लिए धागों से बनी तस्वीर प्रदर्शित की गई.
12 May, 2024
PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को पटना में रोड शो करने जा रहे हैं. पीएम का रोड शो भट्टाचार्य रोड से शुरू होकर कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक निकाला जायेगा. वहीं, रैली से पहले उनके स्वागत के लिए धागों से बनी तस्वीर प्रदर्शित की गई. चंडीगढ़ के प्राचीन कलाकृति केंद्र ने ‘कपड़े के धागों’ से ये तस्वीर बनाई है.
सीएम नीतीश कुमार भी होंगे साथ
इस रोड शो में सीएम नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ होंगे. जिला प्रशासन व BJP की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम के संयोजक मंत्री नितिन नवीन हैं. एसएसपी ने कहा कि कड़ी निगरानी रखने के लिए कई इमारतों की छतों पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. पीएम मोदी जिस जिस रूट पर जाएंगे वहां 600 से अधिक पुलिसकर्मी व रैफ के जवान आदि की तैनाती की गई है.
जानिए रोड शो का रूट
पीएम मोदी के रोड शो के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव दिखने को मिलेगा. पीएम मोदी के रोड शो का रूट तय हो चुका है. रोड शो राज्य BJP मुख्यालय से कुछ सौ मीटर की दूरी पर बने आयकर कार्यालय चौराहे से शुरू होगा और फ्रेजर रोड, प्रदर्शनी रोड, कदम कुआं और साहित्य सम्मेलन जैसे भीड़ भार इलाकों से गुजरते हुए गांधी मैदान के आसपास उद्योग भवन में समाप्त होगा.
पीएम पर होगी फूलों की बारिश
रोड शो को लेकर पार्टी के लोगों ने विशेष तैयारी की हैं. पटना के करीब डेढ दर्जन जगहों पर मंच बनाए गए हैं. इन मंचों से पार्टी के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा. वहीं, मंत्रोच्चार से वातावरण गूंज उठेगा और पीएम पर फूलों की बारिश भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में एक साथ होने जा रहा लोकसभा और विधानसभा चुनाव, इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला