PM Modi Bihar visit: दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पटना सिटी में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दौरा किया.
13 May, 2024
PM Modi Bihar visit: दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पटना सिटी में तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब का दौरा किया, जहां उन्होंने गुरु के दरबार में मत्था टेका और देश-प्रदेश में अमन चैन की कामना की. इसके बाद पीएम हाजीपुर के लिए रवाना हो गए. हाजीपुर में पीएम चिराग पासवान के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे.
हाजीपुर के लिए हो गए रवाना
आधे घंटे तक गुरुद्वारा में रूकने के बाद पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट चले गए, जहां से वो हाजीपुर के लिए रवाना हो गए. पीएम हाजीपुर में चिराग पासवान के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. मोदी बिहार में कहीं भी रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने गए हैं. पीएम सोमवार को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए
बता दें कि पीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. रविवार को पीएम दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे थे. देर शाम रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री ने राजभवन में रात्रि विश्राम किया और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पीएम तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे. पीएम ने यहां लंगर सेवा भी की और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटि द्वारा उपहार स्वरूप पीएम मोदी को सरोपा सौंपा गया.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: यूपी-बिहार समेत किन-किन राज्यों में हो रही वोटिंग, नोट करें लिस्ट