24 February 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित कार्यों का उद्घाटन करेंगे और करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। करीब 52,250 करोड़ की परियोजनाओं में स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
ऐसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी 24 फरवरी की रात गुजरात पहुंचेंगे। और जामनगर में रुकेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। उसके बाद 25 फरवरी की सुबह 7:45 बजे पीएम मोदी बेट द्वारका में दर्शन करेंगे। और ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि ये भारत का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज है। इसके बाद पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन-पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलागिरी को 5 एम्स समर्पित करेंगे। साथ ही 200 से ज्यादा स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ईएसआईसी की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नई मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
सुदर्शन सेतु राष्ट्र को समर्पित
गुजरात के द्वारका में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री करोड़ों की लागत से बनने वाले ओखा मुख्य भूमि और बेयट द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 980 करोड़ रूपए की लागत से बना ये लगभग 2.32 किलोमीटर का देश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 2.32 किमी लंबा केबल-आधारित पुल देश में अपनी तरह का सबसे लंबा पुल है। सुदर्शन सेतु के दोनों तरफ श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ एक फुटपाथ है। इसके अलावा फुटपाथ के ऊपरी हिस्से में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। जिससे एक मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा।