PM Modi Nomination : उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले सोमवार को NDA गुट के कई पार्टी नेता वाराणसी पहुंच गए हैं.
14 May, 2024
PM Modi Nomination : हवाई अड्डे पर पहुंचे नेताओं में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और RLD अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह शामिल हैं. वाराणसी सीट Varanasi Lok Sabha Seat 2024 से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे पीएम मोदी 14 मई को सुबह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यहां एक जून को वोट डाले जाएंगे. पर्चा दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने सोमवार शाम को छह किलोमीटर लंबा रोड शो किया. पीएम मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे. साथ ही वाराणसी इस सीट पर 1 जून को मतदान किया जाएगा.
कई दिग्गजों की मौजूदगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi के साथ-साथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा के भी प्रधानमंत्री के नामांकन में शामिल होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: Sushil Modi Passes Away: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन, कई महीने से कैंसर से थे पीड़ित