Home Politics PM Modi Meets Top Indian Gamers : पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के टॉप गेमर्स से की मुलाकात

PM Modi Meets Top Indian Gamers : पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के टॉप गेमर्स से की मुलाकात

by Live Times
0 comment
PM Modi Meets Top Indian Gamers: पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के टॉप गेमर्स से की मुलाकात

PM Modi Meets Top Indian Gamers : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश के टॉप गेमर्स से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के इन्फ्लुएंसर्स और ई-स्पोर्ट्स एथलीट्स से इंडस्ट्री के बारे में चर्चा की है.

13 April, 2024

PM Modi Meets Top Indian Gamers : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की है जिसकी देशभर में चर्चा हो रही है. शनिवार को पीएम मोदी ने अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट के साथ बात की और इनकी सक्सेस स्टोरी को भी जाना. इस दौरान पीएम मोदी को गेमर्स से कुछ सवाल पूछते और गेम्स को ट्राई करते भी देखा गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया ने अलग-अलग तरीके अपनाए हैं. मुझे दुनिया के आगे अलग विषय रखना है. मैंने कहा है कि मिशन लाइफ और लाइफ शब्द से मेरा मतलब है लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट. अगर मान लीजिए कि मैं एक ऐसी गेम बनाऊं जो क्लाइमेट के चैलेंज को कैसे करे? कौन से रास्ते होंगे? किस-किस रास्ते से जाएंगे? किस रास्ते से ज्यादा सफलता मिलेगी. जैसे मान लो स्वच्छता. स्वच्छता के विषय को लेकर ही गेम बनाए और हर बच्चा खेले. भारत की जो वैल्यू है वो नई पीढ़ी उसे जीना सीखें और उसे समझें.

ई-स्पोर्ट्स को मिले मान्यता

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि रेगुलेट शब्द ठीक नहीं होगा, क्योंकि सरकार का काम होता है हर चीज में हाथ डालना. सरकार का मूल नेचर ये हैं या तो आप उनको दबाने की कोशिश करो या कानूनी सारे बंधन लगा कर बंद कर दे. शायद आप उस चीज को समझो. समझ करके हमारे देश की रिक्वायरमेंट के अनुसार उसको मॉडिफाई करने की कोशिश करो. एक गेमर अनिमेष अग्रवाल ने कहा कि मेरा मानना है कि गेमिंग इंडस्ट्री को ऑपरेट करने का सही तरीका ई-स्पोर्ट्स को मान्यता देना है.

पीएम संग गेमिंग इंडस्ट्री में विकास पर चर्चा

इसे एक खेल के रूप में पहचाना जाना चाहिए और ये स्किल बेस्ड गेमिंग है. ये कोई जुआ नहीं है. इस मौके पर गेमर्स ने प्रधानमंत्री के साथ गेमिंग इंडस्ट्री में विकास पर चर्चा की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे सरकार ने गेमर्स की क्रिएटिविटी को पहचाना और भारत में गेमिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया है. दुनिया ने अलग-अलग तरीके अपनाए हैं. मुझे दुनिया के आगे अलग विषय रखना है.

यह भी पढ़ें: Kerala Man in Saudi Arabia Jail: रहीम को बचाने के लिए दुनिया भर के लोगों ने बढ़ाया हाथ, जुटाए 34 करोड़ रुपये

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00