6 March 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता को बड़ी सौगात दी है । पीएम ने कोलकाता में देश की पहली पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किया । इसके साथ ही कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड और देश भर में कई प्रमुख मेट्रो और रैपिड ट्रांजिट परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया । वहीं, मोदी ने पिंपरी चिंचवड़ मेट्रो-निगड़ी के बीच पुणे मेट्रो रेल परियोजना चरण 1 के विस्तार की भी आधारशिला रखी ।
पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। बता दें कि अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी पर किया गया है । मेट्रो जमीन से 33 मीटर नीचे और हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे बनी ट्रैक पड़ दौड़ेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिनों पहले इसकी समीक्षा भी की थी । देश में ऐसा पहली बार होगा जब कोई मेट्रो नदी के नीचे से चलगी । इससे पहले केवल विदेशों में ही अंडरवाटर मेट्रो यहां के लोग देख पाते थे, लेकिन अब अपने देश में ही अंडरवाटर मेट्रो की सवारी कर पाएंगे । बता दें कि हावड़ा से एस्प्लेनेड स्टेशन के बीच 4.8 किलोमिटर का रास्ता है । जिसमें 520 मीटर का रास्ता पानी से होकर जाता है । ऐसे में लगभग आधे किलोमीटर लंबी सुरंग को पार करने में एक मिनट से भी कम समय लगेगा । फिलहाल स्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर 16.6 किमी तक फैला है ।