5 March 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का पीएम बनने पर उन्हें बधाई दी है । पीएम मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बधाई दी है । बड़ी बात ये है कि पीएम ने ये बधाई ऐसे समय में दी है, जब एक दिन पहले सोमवार को ही शहबाज शरीफ ने पीएम पद की शपथ ली है । पीएम मोदी की इस बधाई से ऐसा मना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे हो सकते हैं ।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर शहबाज शरीफ को बधाई’ । आपको बता दें कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शहबाज शरीफ को राष्ट्रपति भवन में समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी ।
पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने
शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बन गए हैं । मुस्लिम लीग-एन के अध्यक्ष मुहम्मद शहबाज़ शरीफ़ 201 वोटों के साथ पाकिस्तान के प्रधान मंत्री चुने गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’के अनुसार शहबाज के प्रतिद्वंद्वी जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उमर अयूब खान को 92 वोट मिले हैं। बता दें कि मुस्लिम लीग-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सर्वसम्मति से उम्मीदवार थे ।
‘नवाज शरीफ ने ही पाकिस्तान को खड़ा किया’
प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद शाहबाज शरीफ ने अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया । अपने भाषण के दौरान शाहबाज ने कहा था कि फिलिस्तीनियों और कश्मीरियों पर लगातार जुल्म ढाए जा रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुप्पी साधे हुए है । उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सब को मिलकर संसद में एक प्रस्ताव पास करना चाहिए । जिससे कश्मीर और फिलिस्तीन की आजादी मिल सके। वहीं, उन्होंने कहा कि जब मेरे भाई देश के प्रधानमंत्री थे तो देश में विकास हुआ जो कि एक मिसाल बन गया है । शाहबाज शरीफ ने कहा कि नवाज शरीफ ने ही पाकिस्तान को खड़ा किया है ।