Lok Sabha Election 2024 : कपिल सिब्बल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं, वे नफरत फैलाने वाले बयान दे रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग भी कुछ नहीं कह रहा है.
08 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के बीच सभी राजनीतिक दल प्रचार में लगे हैं. तीसरे चरण के मतदान समाप्त होने के बाद आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने बुधवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने राम मंदिर पर प्रधानमंत्री के बयान पर कुछ नहीं करना दिखाता है कि चुनाव आयोग BJP के लिए काम कर रहा है.
राम मंदिर पर SC ने फैसला सुनाया
कपिल सिब्बल ने कहा कि मध्य प्रदेश के धार में प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी को चार सौ सीटें इसलिए चाहिए ताकि कांग्रेस पार्टी बाबरी का ताला राम मंदिर पर ना लगा सकें. तो मैं इनसे पूछना चाहता हूं सुप्रीम कोर्ट का फैसला हो गया है, आपने वहां प्राण प्रतिष्ठा कर दी, लाखों की तदाद में लोग वहां जा रहे है, मंदिर बन गया तो आप ऐसा बयान दे क्यों रहे हो.
प्रधानमंत्री नफरत फैलाने वाले बयान दे रहे हैं
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वे चाहते हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए मौजूदा लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीते ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ नहीं लगाए. सिब्बल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं, वे नफरत फैलाने वाले बयान दे रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग भी कुछ नहीं कह रहा है, वे लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा की सलाह, सूर्य कुमार यादव को T-20 में तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए