142
24 January 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर से असम के मुख्समंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर जोरदार निशाना साधा। राहुल ने दावा किया कि सरमा को प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह रिमोट से कंट्रोल करते है।
राहुल ने कहा कि अगर सरमा ने असम के हित की बात की तो उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। क्योकि पीएम और अमित शाह के पास शर्मा का रिमोट कंट्रोल है।
राहुल ने बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाले एआईयूडीएफ पर भी वार किया। उन्होनें एआईयूडीएफ को बीजेपी की बी टीम बताया। राहुल ने लोकसभा और असम विधानसभा चुनावों में बीजेपी और एआईयूडीएफ दोनों को हराने का दावा किया।