Phase 3 Voting In Lok Sabha 2024: कर्नाटक में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस फिर आमने-सामने हैं. कुल 28 लोकसभा सीटों में से बाकी बची 14 सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा.
06 May, 2024
Phase 3 Voting In Lok Sabha 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के शेड्यूल के मुताबिक, मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा. इस चरण में बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में मतदान होगा.
Phase 3 Voting In Lok Sabha 2024: तीसरे चरण में कांग्रेस और BJP के बीच सीधी लड़ाई
कर्नाटक में तीसरे चरण में उत्तरी जिलों की लोकसभा सीटों में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और BJP के बीच सीधी लड़ाई होने जा रही है. जेडीएस (Janata Dal Secular) इन 14 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है और एनडीए को अपना समर्थन दे रही है. वहीं राज्य में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं. ज्यादातर दक्षिणी और तटीय जिलों की 14 सीटों पर पहले चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था. जानकारी के लिए बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों में, बीजेपी ने कांग्रेस और जेडीएस को हराकर इन सभी 14 सीटों पर कब्जा किया था.
Phase 3 Voting In Lok Sabha 2024: दूसरे चरण के लिए कुल 227 उम्मीदवार मैदान में
दूसरे चरण के लिए कुल 227 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 206 पुरुष और 21 महिलाएं हैं. इसके साथ ही 2.59 करोड़ से ज्यादा मतदाता 28,269 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होगा. बता दें कि जिन लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा उनमें चिक्कोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और शिमोगा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: खापों ने बढ़ा दी देंशन! लोकसभा चुनाव में BJP-JJP प्रत्याशियों को नहीं देंगे वोट