Pakistan on Kashmir : भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का मुद्दा बीच-बीच में उठता रहा है. अब कश्मीर को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान को जिल्लत उठानी पड़ी है.
26 June, 2024
Pakistan on Kashmir : कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. गरीबी की मार झेल रहा पाकिस्तान अभी भी कश्मीर हासिल करने का सपना देख रहा है, मगर एक बार फिर उसे मुंह की खानी पड़ी. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) में कश्मीर का जिक्र किया. इसके बाद भारत ने भी उसी की भाषा में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.
पाकिस्तान को लगा झटका
UN में भारत के स्थायी मिशन में मंत्री प्रतीक माथुर ने इस मामले को लेकर कहा कि आज तक पाकिस्तान ने निराधार और मिथ्यापूर्ण बातें फैलाने के लिए इस मंच का दुरुपयोग किया है. हालांकि, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. ये पहले भी होता रहा है. उन्होंने कहा कि मैं इन बयानों पर प्रतिक्रिया देकर इन टिप्पणियों को बढ़ावा नहीं दूंगा.
पाकिस्तान की कोशिश नाकाम
प्रतीक माथुर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एनुअल रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की चर्चा में भारत की तरफ से बयान दे रहे थे. वहीं, इससे पहले पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने मंच पर कश्मीर का जिक्र किया. आपको बता दें कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के अलग-अलग मंचों पर जम्मू कश्मीर के मुद्दे को अक्सर उठाता रहता है. दूसरी तरफ भारत ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान की निंदा की है. भारत कई बार कह चुका है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग रहे हैं और हमेशा रहेंगे. हालांकि, पाकिस्तान है कि दिन-रात कश्मीर को पाने के सपने देखता है.
यह भी पढ़ेंः Importance of Lok Sabha Speaker : आखिर क्यों और कितना ताकतवर होता है लोकसभा स्पीकर? जानिये क्या हैं अधिकार