Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेता को मिडिल स्कूल में वापस जाना चाहिए या किसी नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए.
06 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच BJP और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने BJP के घोषणापत्र पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यदि सत्तारूढ़ दल के नेता ‘धन का सृजन’ शब्द को ‘धन का पुनर्वितरण’ के रूप में पढ़ते हैं, तो उन्हें या तो मिडिल स्कूल में वापस जाना चाहिए या किसी नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए. दरअसल कुछ दिनों पहले ही BJP ने कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना की थी. उस पर सावल उठाया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तेजी से विकास और धन सृजन के लिए प्रतिबद्ध है.
अगर यूपीए सत्ता में बनी रहती तो….
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में धन पर निम्नलिखित कथन और वादे किए गए हैं. औद्योगिक और व्यावसायिक नीतियों, विनियमों को बड़ी मात्रा और उच्च मूल्यों में वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुक्त और निष्पक्ष व्यापार को बाधित करने वाले सभी कानूनों और नियमों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें बदला जाएगा. पी.चिदंबरम ने कहा कि अगर यूपीए सत्ता में बनी रहती तो अर्थव्यवस्था फिर से दोगुनी हो जाती और 2023-24 में 200 लाख करोड़ रुपये हो जाती.
जीडीपी दोगुना करने का रखा है लक्ष्य
कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने अगले 10 साल में जीडीपी दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. पी.चिदंबरम ने BJP पर कटाक्ष करते हुए कहा कि BJP नेता को मिडिल स्कूल में वापस जाना चाहिए या किसी नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए. बता दें कि पिछले हफ्ते चिदंबरम ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक भूतिया भाषण लेखक द्वारा लिखे गए कांग्रेस घोषणापत्र की कल्पना की है और उन्हें दस्तावेज़ में शामिल वास्तविक मुद्दों पर बहस करनी चाहिए.’संपत्ति पुनर्वितरण’ के मुद्दे पर विवाद के बीच कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की ‘विरासत कर’ टिप्पणियों पर प्रधानमंत्री द्वारा बार-बार किए जा रहे हमलों के बीच चिदंबरम ने यह टिप्पणी की है.
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, पिछले साल के मुकाबले उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रतिशत में आया सुधार