16 January 2024
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में सुंदरकांड का पाठ कराने पर आप पर निशाने साधे। उन्होंने पूछा, कि केजरीवाल की आप, अपनी विरोधी यानि बीजेपी से कैसे अलग है। बीजेपी अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर ध्यान लगा रही है, और आप इसका मुकाबला करने के लिए पूरी दिल्ली में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ कराने का ऐलान कर रही है।
उन्होने कहा कि आप, बीजेपी और आरएसएस में कोई फर्क नहीं है। अब आप बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे को अपना रही है। औवेसी ने कहा, कुछ लोग कह रहे हैं कि वो आयोध्या नहीं जाएंगे, अब दिल्ली में कह रहे हैं कि वे सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराएंगे। उनमें, बीजेपी और आरएसएस में क्या अंतर बचा है। अब वो उनकी विचारधारा को क्यों अपना रहे हैं।
ओवैसी ने कहा, ये आप पाखंड है। जिनके धर्मनिरपेक्ष विचार हैं, जिनमें हिंदू भाई, दलित, अन्य, ओबीसी और खासतौर पर मुस्लिम शामिल हैं, उन्हें इस पर गौर करना चाहिए। औवेसी ने ये भी दावा किया कि, ये लड़ाई बहुसंख्यक वर्ग के मतों को हासिल करने की है। उन्होंने इसे प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व करार दिया।
आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली सरकार ने हर मंगलवार को दिल्ली के अलग अलग इलाकों में सुदंरकांड का पाठ कराने का ऐलान किया था। और उसमें लोगों से बड़ी तादात में आने की अपील भी की गई थी।