Lok Sabha Election 2024: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव जारी है. गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद में सुबह से ही वोटिंग जारी है.
19 April, 2024
Lok Sabha Election 2024: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर पहले चरण में चुनाव जारी है. गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद में सुबह से ही वोटिंग जारी है. वहीं, एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि चारों सीटों से जो हमें जानकारी मिल रही है वो यह है कि एकतरफा मुकाबला है. हम निश्चित रूप से बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं और इस बार जीत का अंतर भी बहुत बड़ा होगा. दूसरी तरफ RJD नेता तेजस्वी यादव की रैली में उनकी मां को दिए गए गाली को लेकर उन्होंने कहा कि यह घटना फिर से जंगलराज की आहट को दर्शाती है .
हमारे परिवार के लोगों को गाली दी गई
चिराग पासवान ने कहा कि मुझ अफसोस है. यह घटना दुखी करने वाली है कैसे तेजस्वी जी के सामने ही हमारे परिवार के लोगों को गाली दी गई और कहीं न कहीं उनकी खामोशी मौन समर्थन है ऐसे असमाजिक लोगों को, यह वहीं जंगलराज है, जिसके डर से लोगों ने भयंकर तरीके से पलायन किया था. मां-बेटी बहनों ने घर से निकला बंद कर दिया था और अब इस तरीके की घटना फिर से जंगलराज की आहट को दर्शाती है. अगर इसी तरीके से इन लोगों का रवैया रहा तो वो दिन दूर नहीं जब लोग वापस से RJD से डरकर घर पर बैठना पसंद करेंगे, लेकिन इनका समर्थन नहीं करेंगे.
तेजस्वी ने दी सफाई
बता दें कि जमुई में तेजस्वी यादव एक रैली को संबोधित कर रहे थे तब ही किसी ने एक वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो कि तेजी से वायरल हो गया. कथित वीडियो के अनुसार रैली में भीड़ में से किसी ने चिराग पासवान की मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. उनकी मां को गाली दी. कथित वीडियो वायरल के बारे में जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझ इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और मुझ कैसे पता चलेगा कि भीड़ में कौन क्या बोल रहा है. अगर मुझे इसके बारे में पता होता तो मैं निश्चित रूप से कार्रवाई करता. इस तरह के व्यवहार की कौन अनुमति देगा.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट ने जयपुर में ‘जीरो-वेस्ट’ मतदान केंद्र पर डाला वोट, बोले – देश में बदलाव का है माहौल