Odisha Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में आम चुनाव के छठे दौरे में शनिवार (25 मई) को कुछ जगहों से ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के ठीक तरीके से काम नहीं करने की खबरें सामने आई हैं.
25 May, 2024
Odisha Lok Sabha Election 2024: ओडिशा में पुरी के एक पोलिंग स्टेशन पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान EVM में खराबी आ गई. BJP के लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. वहीं संबित पात्रा का कहना है कि यहां बहुत से पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन (EVM Machine) काम नहीं कर रही है.
Odisha Lok Sabha Election 2024: बूढ़े-बुजुर्गों को भी करना पड़ा दिक्कतों का सामना
ईवीएम मशीन (EVM Machine) के न चलने से स्वभाविक रूप से लोग बहुत परेशान है. बातचीत के दौरान पता चला कि 2 घंटे से लोग यहां इंतजार कर रहे हैं. ईवीएम (EVM Machine) में खराबी आने की वजह से वोट नहीं डाल पाए लोग काफी निराश दिखे. वहीं एक वोटर का कहना कि परेशानी ईवीएम मशीन में है. इसमें इन लोगों ने मॉक पोल कंडक्ट नहीं किया है. इसके अलावा दूसरे बूढ़े वोटर ने भी बताया कि यहां कोई प्रशासन ठीक नहीं है, कोई देखभाल का नहीं, मशीन भी खराब है. वह हार्ट के पेशेंट हैं, यहां से जाकर उन्हें दवा भी लेनी है. इसके अलावा कई बूढ़े-बुजुर्ग वहां खड़े थे जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
Odisha Lok Sabha Election 2024: सीपीआई एम नेता वृंदा कारात ने ईवीएम के काम न करने की शिकायत
नई दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची सीपीआई एम नेता वृंदा कारात (CPI ‘M’ leader Vrinda Karat) ने चार्ज न होने की वजह से ईवीएम के काम न करने की शिकायत की. नेता सीपीआई एम बृंदा करात का कहना है कि ये कैसे हो सकता है कि सुबह मशीन की बैटरी डाउन हो गई. उन्होंने क्या व्यवस्था की है. लोग इतने लंबे समय से गर्मी में यहां इंतजार कर रहे हैं. मैंने लिखित शिकायत दी है क्योंकि इससे पता चलता है कि वोटरों की सुविधा के लिए जो व्यवस्था की जानी चाहिए थी, वो वहां नहीं है.
यह भी पढ़ें : Bemetara Solobike Explosion: कारखाने में हुए ब्लास्ट में 1 व्यक्ति की मौत, 6 घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा