Odisha Lok Sabha Election: ओडिशा में हो रहे एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
15 May, 2024
अमित शाह (Amit shah) बुधवार (15 मई) को एक रोड शो और दो सार्वजनिक बैठक करेंगे. वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बाइक रैली में शामिल होंगे और एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. BJP के सूत्रों के मुताबिक अमित शाह (Amit shah) भुवनेश्वर (Bhubaneswar) पहुंचने के बाद शाम को एक रोड शो में भाग लेने के लिए कटक (katak) पहुंचेंगे. इससे पहले वे दो रैली करेंगे. राउरकेला और कांटाबांजी में अमित शाह (Amit shah) की रैली होनी है. बीजेडी अध्यक्ष (BJD President) और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनके इलाके में अमित शाह का कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है.
Odisha Lok Sabha Election: राहुल गांधी आज ओडिशा में चुनावी दौरे पर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा और ओडिशा (Odisha) विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपनी दूसरी जनसाभा को संबोधित करनेके लिए 3 मई को आदिवासी बहुल रायगड़ जिले का दौरा करेंगे. ओडिशा कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने यहां मीडियाकर्मियों को बताया कि राहुल गांधी 3 मई को रायगड़ में न्याय रैली को संबोधित करेंगे.
Odisha Lok Sabha Election: राज्य में राहुल की तीसरी रैली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज ओडिशा के बलांगीर (Balangir) में चुनावी दौरे पर होंगे. बलांगीर (Balangir) विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार समरेंद्र मिश्र ने बताया कि राहुल गांधी बुधवार (15 मई) को बलांगीर में एक बाइक रैली में शामिल होंगे और एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी इससे पहले 3 मई को वर्चुअल तरीके से रायगढ़ में रैली की थी, और उससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने केंद्रपाड़ा में रैली की थी.
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir: भारत-पाक सीमा पर ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन जारी, 5 संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की खबर